फिरोजपुरः पंजाब में आई बाढ़ से लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं गांव कालू वाला में लोगों के ढहे हुए घरों में बिना छत के रहने को मजबूर हो रहे है। वहीं इन परिवारों ने सरकार से मदद की मांग की है। सामने आई तस्वीरों में गांव वासियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें एक महीने से अधिक समय हो गया है। वह पिछले एक माह से पंजाब में आई बाढ़ के कारण पानी में फंसे हुए हैं।
ऐसे में ना तो उन्हें कोई प्रशासन से सुविधा मिली है और ना ही कोई अधिकारी उनके पास हाल जानने के लिए आया है। उन्होंने कहा कि घरों की छतें भी बाढ़ के कारण गिर गई हैं। वे बिना छत के रहने को मजबूर हैं। पीड़ित परिवारों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें कोई छत दी जाए या कहीं और कोई प्लॉट दिया जाए जहां वह अपने परिवार के साथ रह सकें।