पठानकोट: उत्तर भारत में इन दिनों काफी ठंड बढ़ रही है। शीतलहर के कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं। अब इसी बीच पठानकोट जिले में भी कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहरे के साथ-साथ लोगों को ठंड का एहसास भी हो रहा है।
इसका अंदाजा इस बात से भी लग सकते है कि पठानकोट के सिविल अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से सर्दी काफी बढ़ गई है।
इसके कारण से सिविल अस्पताल में मरीजों की संख्या 10-15 प्रतिशत बढ़ गई है। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को भी ठंड से बचने और सर्दी के मौसम में अपना बचाव करने के लिए कहा है। उनका कहना है कि यदि जरुरी है तभी घर से बाहर निकलें।
इसके अलावा दिल के मरीजों से भी सर्दी के मौसम में बचने की अपील की है। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि खांसी, बुखार और जुकाम होने पर डॉक्टर की सलाह से दवाई जरुर लें।