जालंधर (Ens) : आदमपुर के संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर हुई युवक की हत्या के मामले में अब पुलिस का बयान सामने आया है। डीएसपी राजीव ने जानकारी देते हुए बताया कि केसर धामी बीते दिन अपने दोस्त के गांव प्याला के रहने वाले भूपिंदर सिंह के पास आया था।
तीनों एक साथ सवार होकर यूनिवर्सिटी में गए थे। जब तीनों यूनिवर्सिटी से निकले तो उसी दौरान डरौली कलां के रहने वाले जस्सा ने सामने से आकर तीनों के बुलेट में बाइक मार दी। इससे तीनों नीचे गिर गए। इसके बाद जस्सा ने पिस्तौल निकाल कर गोलियां सिर पर चलाई।
इस हादसे में केसर धामी नाम के युवक के मौत हो गई है। बता दें कि आदमपुर के संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास दो दोस्तों के साथ जा रहे एक युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस दौरान गोली लगने से युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान सदरा सोढियां के रहने वाले केसर धामी के तौर पर हुई थी। गोली चलने की सूचना के बाद घटनास्थल से जा रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आदमपुर थाने की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
