ऊना/ सुशील पंडित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर को पिछले हफ्ते ऊना में डीएसपी हेडक्वार्टर के रूप में तैनात किया गया था। खेल कोटे के तहत उन्हें 2017 में एचपीएस अधिकारी बनाया गया था। मगर पांच साल तक उन्हें एक पुलिस अधिकारी के तौर पर फील्ड में नहीं उतारा गया था। अब वह ऊना हेडक्वार्टर के डीएसपी के तौर पर जिले में क्राइम कंट्रोल करते दिखाई देंगे। सोमवार को ऊना के एसपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना कार्यभार संभालते हुए कहा कि नौकरी के साथ साथ वह युवाओं के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे। उन्होंने बताया कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित की जा सकती है और साथ ही खेल के मैदान में जाने वाला नशों से भी दूर रहता है।
कानून व्यवस्था में वह क्राइम कंट्रोल, यातायात नियमों को सुव्यवस्थित ढंग से लागू करने और सड़क हादसों को कम करने पर एक विशेष योजना के तहत कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसे मानवीय भूल के कारण होते हैं। अगर उन भूलों को सुधारा जाए तो हमारी सड़कें सुरक्षित बन जाएंगी।