छात्र जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके सफलता के लिए बढें आगे:डीएसपी अजय ठाकुर
ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के राजकीय बारिष्ट माध्यमिक पाठशाला धुंधला में चल रहे एनएसएस शिविर में शनिवार को डीएसपी हेडक्वाटर अजय ठाकुर ने शिरकत करके एनएसएस केडिट्स को विस्तार से जानकारी दी। ज्ञात रहे डीएसपी ऊना अजय ठाकुर अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है और कबड्डी के भारत विश्व विजेता बनने पर अजय ठाकुर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खिलाड़ी का खिताब जीता था। बहीं स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ एवं एनएसएस यूनिट द्वारा मुख्यतिथि अजय ठाकुर का भव्य स्वागत हुआ। और मंच से अजय ठाकुर को सम्मानित किया। स्कूली छात्रों ने संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अपने सम्बोधन में अजय ठाकुर ने कहा कि बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। ताकि जीवन के आगे बढ़ने और सफल होने में आसानी हो। अजय ठाकुर ने कहा कि एनएसएस यूनिट क्रैडिट्स समाज को बेहतर और स्वच्छ समाज सेवा की भावना उत्पन्न करता है। पढ़ाई के साथ साथ छात्र अन्य गतिविधियों पर भी अपनी सहभागिता प्रदान करें। डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय मे युवा वर्ग नशे के दलदल में धंसता जा रहा है। जो चिंता का विषय है। हालांकि हिमाचल पुलिस द्वारा हर दिन दर्जनों नशा तस्करों को पकड़ रही है। लेकिन फिर भी बाहरी राज्यों के नशा तस्कर अपना फन उठाकर देवभूमि हिमाचल को दूषित कर रहे है। लेकिन हमारा प्रयास है। कि हम नशे जैसे दलदल को दरकिनार करके अपने जीवन को सफल बनाने के लिए एक आधार शिला रखकर जीवन में कुछ करने का जज्बा मन में पैदा करें। उन्होंने कहा कि छात्रों को स्कूल पहुंचने पर पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार एवं दूसरों के प्रति प्रेम भावना और समाज को जागरूक करने का काम करें। डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि एनएसएस यूनिट क्रैडिट्स हर समय समाज को स्वच्छ रखना, नशे जैसे दलदल से खुद भी दूर ओर समाज को भी दूर रखने का कार्य करें।
बहीं डीएसपी अजय ठाकुर ने अपने जीवन के कई विषय छात्रों के साथ सांझा किये। और कई विषयों पर चर्चा भी की। ओर धुँधला स्कूल स्टाफ का स्वागत सत्कार के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल राजेन्द्र चम्याल वाईस प्रिंसीपल डॉ तरसेम सिंह राज पाल कुटलैहडिया, सुनील सोनी, राजेश राजू, डीपी नरेश कुमार, सतीश डोगरा, अवतार सिंह, पायल शर्मा, चंपा शर्मा, अंजना कुमार, अनिता कुमारी व अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।