लुधियानाः शहर के रेलवे स्टेशन घंटा रोड पर शराबियों द्वारा गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बता दें, रेलवे स्टेशन से घंटा घर तक देर रात 1 बजे तक रेहड़ियां लगती हैं, जिन पर अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है। शराब पीने के बाद अक्सर लोग सड़क पर हुड़दंग मचाते हैं। पिछले 4 दिन में 2 से 3 वीडियो ऐसी सामने आ गई हैं, जिसमें शराबी एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। आस-पास के दुकानदारों ने भी कहा कि अक्सर लड़ाई झगड़े रात को होते हैं, जिस कारण घंटा घर रोड पर कानून व्यवस्था बिगड़ी रहती है।
ढाबे के बाहर भिड़े शरा/बी, शरेआम चलाए दा/तर व तल*वारें, देखें वीडियो
NEWS:https://t.co/5DxyxvooZH#PunjabNews #JalandharNews #DrunkFight #DhabaClash #SwordAttack #CrimeNews #PunjabPolice #BreakingNews #ViralVideo #HASHHTG pic.twitter.com/qxZ2Gt2qmQ— Encounter India (@Encounter_India) November 2, 2025
जानकारी देते ढाबा मालिक धीरज ने बताया कि सड़क पर सरेआम रेहड़ियों पर शराब परोसी जा रही है। शराब पीकर लोग आपस में मारपीट करते हैं, जिस कारण जो ग्राहक या यात्री ढाबे पर खाना खाने आते हैं, वह भी परेशान होते हैं। कई बार पुलिस कर्मी पेट्रोलिंग पर आते हैं, लेकिन फिर भी इन लोगों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। अब फिर घंटा घर रोड पर बंद ढाबे के बाहर कुछ युवक सरेआम दातर और तलवारें आपस में चलाते नजर आए हैं।
इन बदमाशों को रोकने की कुछ लोगों ने कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों के हाथों में पकड़े दातर देख लोग भी हट गए। इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में भी दहशत का माहौल है। इसी तरह बीती रात घंटा घर रोड पर 3 व्यक्ति शराब के नशे में एक व्यक्ति को पीटते नजर आए। इन घटनाओं की दहशत के चलते अब दुकानदारों ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि घंटा रोड पर पुलिस की सख्त पेट्रोलिंग करवाई जाए।
थाना कोतवाली एडिश्नल एसएचओ सुलख्न सिंह ने कहा कि रोजाना हम नाकाबंदी कर रहे हैं। अभी तक कोई मारपीट का मामला सामने आया नहीं है, यदि कोई ऐसी घटना सामने आती है, तो जरूर सख्त एक्शन लिया जाएगा।