बठिंडाः जिले के गांव दयालपुरा में नशेड़ी युवकों का अनोखा कारनामा सामने आया है। नशे में धुत नशेड़ियों द्वारा पहले एंबुलेंस चालक को बुलाया गया और फिर बाद में चालक और उसके साथी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए रामपुरा थाने के डीएसपी ने बताया कि बठिंडा जिले के गांव दयालपुरा में हरजिंदर सिंह विक्की और हरप्रीत सिंह हैप्पी ने 108 हेल्पलाइन एंबुलेंस को फोन कर गांव में बुलाया था कि हमारा मरीज बेहोश है और उसे अस्पताल लेकर जाना है। जब सुखमंदर सिंह और सुखप्रीत सिंह एम्बुलेंस लेकर गांव पहुंचे और हरजिंदर और हरप्रीत से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद आया। जब एम्बुलेंस चालकों गांव वालों से पूछताछ वहां गए तो आरोपियों ने एम्बुलेंस चालक और साथी के साथ दुर्व्यवहार किया गया और एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट की गई जिसके बाद गांव में हंगामा हो गया और ग्रामीणों ने युवकों की हरकतों के कारण उनकी पिटाई भी की।
घटना की सूचना पर मौके पर रामपुरा सिटी पुलिस ने पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने युवकों हरजिंदर सिंह विक्की व हरप्रीत सिंह हैप्पी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एंबुलेंस चालक सुखमंदर सिंह और सुखप्रीत सिंह के बयानों के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।