चंडीगढ़ः सुखना लेक के पीछे कैंबवाला रोड पर एएसआई द्वारा कई गाड़ियों को टक्कर मारी गई। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वहीं घटना में एएसआई भी घायल हुआ है। घायल एएसआई की पहचान दलजीत सिंह के रूप में हुई है। टक्कर के दौरान कार का शीशा टूटने से एएसआई के माथे पर गंभीर चोट लग गई थी और खून बह रहा था।
बताया जा रहा है कि एएसआई शराब के नशे में धुत्त था और उसने नशे में होने के कारण कार से उत्पात मचाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी। लोगों के अनुसार नशे में धुत एएसआई ने करीब 2 दर्जन वाहनों को टक्कर मारी। वहीं लोगों ने एएसआई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस दौरान एएसआई की कार स्कूल बस से टकराने के बाद वहीं रुक गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एएसआई इस कदर नशे में था कि उसे गाड़ी के आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इस हादसे को लेकर लोगों ने घटना की सूचना पीसीआर को दी। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम को एएसआई को कार से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारी जद्दोजहद के बाद पुलिस कर्मियों ने उसे कार से बाहर निकाला। जिसके बाद पीसीआर टीम ने घायल एएसआई को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई है कि एएसआई शराब के नशे में वाहन चला रहा था। विभागीय और कानूनी कार्रवाई दोनों शुरू कर दी गई हैं।
