जालंधर, ENS: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार जारी है। सुरानुसी के आस-पास के कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर लाइटें बंद कर दी गई हैं। प्रशासन का कहना है कि उन्हें कुछ ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं। मामले की जानकारी देते हुए जालंधर कुंज के रहने वाले रणजीत सिंह ने बताया कि अचानक आसमान में लाइटें 5 से 7 बार दिखाई दी। जिसके बाद ब्लैकआउट कर दिया गया। इस दौरान कुछ धमाके सुनाई दी। इस दौरान आर्मी की टीम मौके पर 15 से 20 मिनट तक रूके रहे और 10 से 15 आर्मी के अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद इलाका निवासियों को जाने के लिए कहा। हालांकि इलाका निवासियों ने ड्रोन गिरने की पुष्टि नहीं की।
उनका कहना है कि इस दौरान प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई और प्रशासन की ओर से ब्लैकआउट कर दिया गया। दूसरी ओर डीसी हिमांशु अग्रवाल 10.45 पर बताया कि एक सर्वेलांस ड्रोन सेना द्वारा कपूरथला रोड़ पर गांव मंड के पास मार गिराया है। विशेषज्ञों की टीम मलबे की तलाश कर रही है। डीसी ने पब्लिक से अपील की है कि मलबा दिखे तो उसके पास न जाएं और तुरंत पुलिस को सूचित करें। डीसी ने बताया कि रात 10 बजे के बाद से जालंधऱ में कोई ड्रोन एक्टिविटी नहीं देखी गई है। डीसी ने पब्लिक से अपील की है कि सभी संयम बरतें, पटाखे न चलाएं। जो लोग दहशत फैलाने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले अमन नगर सुरानुसी के इलाका निवासियों ने इलाके में फायरिंग और धमाके की आवाजे सुनाई दी। लोगों का कहना है कि देर रात 9:10 बजे अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। इसके बाद इलाके में धमाका हुआ और अचानक इलाके की लाइट बंद कर ब्लैकआउट कर दिया गया। वहीं पंजाब के अमृतसर, दसूहा, जालंधर के सुरानुस्सी ईलाके में ड्रोन एक्टिविटी नोटिस की गई है। होशियापुर के दसूहा में फिर से 5 से 7 धमाकों की आवाज आई। सायरन बजने के बाद पूरा जिला ब्लैकआउट किया गया। होशियारपुर जिले के उच्ची बस्सी इलाके में इन ड्रोन पर फायरिंग कर इन्हें नीचे गिरा दिया गया।