कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा नियमों की उलंघना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इस दौराि स्विफ्ट कार चालक की दबंगई देखने को मिली। जहां ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने कार चालक को गाड़ी रोककर सड़क किनारे खड़ा करने का इशारा किया। लेकिन दबंग कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर कार चढ़ाकर उसे कुचलने की कोशिश की। कर्मी ने बोनट पर हाथ मारकर कार को रुकवाना चाहा, लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी। इस घटना को लेकर कुछ देर में अन्य पुलिसकर्मी आ गए और उन्होंने मिलकर कार को रुकवाया।
जानकारी के मुताबिक, झांसा रोड रेलवे फाटक के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने करनाल नंबर की एचआर 05 एएम 8494 स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने कार रोकने की बजाय भागने की कोशिश करने लगा। कर्मी ने कार के आगे आकर दोबारा ड्राइवर को कार रोकने का इशारा किया। लेकिन ड्राइवर कार रोकने की बजाय कर्मी के ऊपर चढ़ाने की कोशिश करने लगा। कर्मी उल्टा चलते हुए ड्राइवर को लगातार कार रोकने का इशारा करता रहा। इसी दौरान कर्मी ने कार के बोनट पर हाथ रखा तो ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा ली और कर्मी को फाटक पार ले गया।
ड्राइवर को कार रुकवाने के लिए कर्मी लगातार सीटी बजाता रहा। कर्मी के ऊपर कार चढ़ते देख भीड़ में बाइक सवार युवक ने शीशे पर मुक्का मारा, जिसे देखकर कर्मी में हिम्मत आ गई और उसने कार के बोनट पर जोर से हाथ मारा। तभी बाइक सवार भी कर्मी की मदद के लिए आगे आया और पुलिसकर्मी के साथ मिलकर कार को रुकवाया। हालांकि इस घटना को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन घटना का वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।