बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के पुराने सब्जी मंडी के साथ गंदे पानी की नाली बंद होने से रात भर गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया । यह गंदा पानी दुकानदारों की दुकान में भी घुस गया। जिसके चलते दुकानदारों का सामान गीला हो गया है। गंदा पानी लगने से उसे दोबारा साफ करके रखना पड़ा। वहीं दुकानों का आगे पानी जमा होने से दुकानदारों को अपनी दुकान खोलने में देरी हुई।
बद्दी के पुरानी सब्जी मंडी के समीप नाली में कूड़ा जमा होने से गंदा पानी ओवर फ्लो हो गया और लोगों को दुकानों के आगे जमा हो गया। यह पानी दुकानो में भी घुस गया । दुकानो में गंदगी फैल गई। वहीं दुकानो में नीचे रखे सामान भी गीला हो गया। दुकानों के आगे पानी खड़ा होने से दुकानदारों की दुकाने देरी से खुली। दुकानदार रमन कौशल, व प्रदीप कुमार ने बताया कि डाकघर के साथ दुकानो में पानी भरने से 7 दुकानो का सामान सामान खराब हो गया। और सुबह दुकान खोलने जब दुकानदार आए तो दुकान के आगे पानी जमा होने से वह अपनी दुकान नहीं खोल पाए।
दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने नाली खोली ओर उसके बाद पानी को हटाने के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकाने खोली। दुकानदारों की शटर के नीचे से पानी घुसने दुकान में गंदा पानी घुस गया। जिसे दुकानदारों को साफ करना पड़ा। प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बारे में दुकानदार लगातार नगर निगम को कई दिन से अवगत कराया लेकिन आज जब पानी घुस गया तो निगम के कर्मचारियों ने नाली साफ की।
उधर, नगर निगम के सहायक अभियंता योगेश्वर नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही सफाई कर्मचारियों को यहां पर लगा दिया गया था। नाली को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। यहां पर दुकानदार ही नाली में कचरा व पालिथीन फैंकते है जिसके चलते यह नाली जाम होती है। यह रूटीन में साफ करानी पड़ती है.