ऊना/सुशील पंडित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला ऊना के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने हरौली अस्पताल में डॉक्टर शिंगारा सिंह को बी एम ओ पद पर कार्यभार संभालने के लिए शुभकामनाएं दी ।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान रजनीश शर्मा ने कहा कि हरौली में बतौर चिकित्सक भी डॉ शिंगारा सिंह की बेहतर सेवाएं रही है । ओर कोरोना काल में भी शिंगारा सिंह ने हेल्थ क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है ।
उन्होंने कहा कि अब बी एम ओ पद पर रहते हुए हरौली में ओर भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी। इस मौके कर्मचारी संघ के हरजिंदर सिंह, मुकेश कुमार , शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।