ऊना/सुशील पंडित: बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जंयती ग्राम पंचायत खड्ड में जिला स्तरीय बड़ी धुमधाम से मनाई गई। जिसका आयोजन श्री गुरु रविदास मिशन हिमाचल प्रदेश व सहयोग कर्ता बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर ने किया। जिसमें गुरु म्यूजिकल ग्रुप ने प्रस्तुति दी, गायक विदर, दानू हीर
मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत खड्ड प्रधान वीरेंद्र हीर ने संदेश दिया कि अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दें । इस मौके पर पंचायत सदस्य उप प्रधान रविंदर खसरू,मलकीत सिहं, कमला देवी,गुरपाल, मास्टर स्वर्ण लाल, मास्टर चमन लाल, छोटूराम समाज सेवक छोटूराम, समाज सेवक भगवती देवी,सुरजीत हीर, सुदेश, दविंदर हीर,शाम लाल, वीरेंद्र मौजूद रहे जनता ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई। ग्राम पंचायत खड्ड प्रधान वीरेंद्र हीर ने यह भी कहा बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क खड्ड ,सरकार व प्रशासन द्वारा रोका गया उसको चलाया जाए, अगर सुचारू रूप से ना चलाया गया जन आंदोलन किया।