अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी अस्पताल में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। अहमदाबाद के भुलाभाई पार्क के एक अस्पताल में एक महिला और उसकी बेटी का शव मिला है। महिला का शव अस्पताल में बेड के नीचे मिला है, जबकि उसकी बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर की अलमारी से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि मां-बेटी अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। मां-बेटी की हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के कागडापीठ पुलिस थाने की सीमा के भीतर भूलाभाई पार्क के पास स्थित अस्पताल के अंदर से बहुत दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के अंदर एक अलमारी को अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा खोला गया। अलमारी खुलते ही सभी के होश उड़ गए। अंदर जो नजारा था वह भयावह था। दरअसल, उस अलमीरा में एक 30 साल की महिला का शव रखा हुआ था।
हिरासत में एक शख्स
एसीपी मिलाप पटेल ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। अस्पताल में डबल मर्डर का मामला सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन थियेटर से पहले महिला का शव बरामद हुआ था। जांच के दौरान उसकी मां का शव भी मिला। पुलिस ने इस सिलसिले में अस्पताल में कार्यरत मनसुख नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है।
बिस्तर के नीचे मां का शव मिला
इसके बाद जब आसपास और भी जांच की गई तो वहीं बिस्तर के नीचे एक और महिला का शव मिला जो कि उस महिला की मा बताई जा रही है। घटना सामने आने के बाद अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। वारदात की जानकारी होने पर स्थानीय थाने का अमला अस्पताल पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को हत्या के आधार पर कार्यवाही को आगे बढ़ा रही है।
इंजेक्शन देकर की गई है दोनों की हत्याः एफएसएल टीम
एफएसएल की जांच के मुताबिक, दोनों की हत्या इंजेक्शन देकर की गई है। हालांकि दोनों के अस्पताल में आने के बाद करीब एक घंटे तक सीसीटीवी भी बंद था। एसीपी मिलाप पटेल के मुताबिक, मनसुख नाम का शख्स भारती वाला नाम की महिला के पति का दोस्त है। महिला उसे अच्छी तरह जानती थी। पुलिस जांच कर रही है कि जिस वक्त ये पूरा मामला हुआ, तब डॉक्टर कहां थे। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।