दोहाः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इन दिनों मिडिल ईस्ट के दौरे पर हैं। बीते दिन वह सऊदी अरब थे और आज वह कतर के दौरे पर हैं। कतर में भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने हाथ भी मिलाया। मुकेश अंबानी कुछ देर रुककर ट्रम्प से बात करते हुए भी नजर आए। इससे पहले कल रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कतर के अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के बीच बुधवार को दोहा में 1.2 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) की अलग-अलग डील हुई।
व्हाइट हाउस के मुताबिक इसमें दोनों देशों के बीच 243 अरब डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपए) की फाइनेंशियल डील भी शामिल है। इस फाइनेंशियल डील में कतर एयरवेज द्वारा बोइंग विमानों की खरीद, हथियारों की खरीद, नेचुरल गैस और क्वांटम टेक्नोलॉजी से जुड़े सौदे शामिल हैं।
ट्रम्प को कतर के अमीर ने खुद दोहा एयरपोर्ट पर रिसीव किया। उनका रेड साइबर ट्रक और ऊंटों से स्वागत हुआ। अपने मिडिल ईस्ट दौरे के आखिरी दिन यानी आज ट्रम्प UAE पहुंचेंगे। यहां वो UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर और एनर्जी से जुड़े मुद्दों पर डील हो सकती है। इससे पहले ट्रम्प ने रियाद में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा उर्फ अबु मोहम्मद अल-जुलानी के साथ मुलाकात की थी।
इन समझौतों पर लगी मोहर
कतर एयरवेज का बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 777X विमान खरीद का समझौता तय हुआ। वहीं कतर और अमेरिका के बीच MQ-9B ड्रोन की खरीद के लिए औपचारिक समझौता प्रक्रिया पूरी की गई जिसकी वैल्यू 2 अरब डॉलर है। दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए एक औपचारिक दस्तावेज पर सहमति जताई। अमेरिका और कतर आपसी सहयोग मजबूत करने के लिए एक जॉइंट डिक्लेरेशन पर सहमति बनी।