नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप आए दिन किसी न किसी देश को धमकी देते रहते हैं। अबह हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान को चेतावनी दे दी है। उनका कहना है कि यदि अफगानिस्तान बगराम एयरबेस का नियंत्रण अमेरिका को वापिस नहीं देगा तो उसको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ट्रंप ने अफगानिस्तान को चेतावनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर दी है।
अपने ट्रूथ पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि – ‘अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस उन लोगों को नहीं देता जिन्होंने इसे बनाया यानी अमेरिका को तो बुरी चीजें होंगी’।
ट्रंप ने इससे पहले भी कहा था कि उसके एयरबेस का नियंत्रण वापिस चाहिए। 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद अमेरिकी बलों के द्वारा इस्तेमाल होने वाले इस बेस का नियंत्रण अमेरिका वापिस चाहता है। शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से कहा है कि इस मुद्दे पर अफगान के अधिकारियों से बात भी कर रहे हैं। अमेरिकी सैनिकों के 2021 में अफगानिस्तान से हटने के बाद यह एयरबेस तालिबान आंदोलन के हाथों में चला गया।
अफगान के अधिकारियों ने पहले ही अमेरिकी सेना की उपस्थिति को पुनर्जीवन का विरोध किया है। अफगान विदेश मंत्रालय के अधिकारी जाकिर जलाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि – ‘अफगानिस्तान और अमेरिका को एक-दूसरे के साथ बात करनी चाहिए परंतु अमेरिका को अफगानिस्तान के किसी भी हिस्से में सैन्य उपस्थिति बनाए रखने की जरुरत नहीं है’।
हम वापिस चाहते हैं एयरबेस
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर के साथ बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन बगराम एयरबेस पर नियंत्रण वापिस पाने की कोशिश कर रहा है। इसके पीछे का मुख्य कारण चीन के परमाणु हथियारों के निकटम होने को बताया है। ट्रंप ने इसको पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के अंतर्गत पूर्व आपदा बता दिया था। उनका कहना है कि – ‘हम इस एयरबेस को वापिस पाने की कोशिश कर रहे हैं। हम यह बेस वापिस चाहते हैं क्योंकि अफगान अधिकारियों को हमारी जरुरत है। हम यह बेस वापिस चाहते हैं और इसका एक कारण यह भी है कि यह चीन के परमाणु हथियार निर्माण स्थल से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है’।