नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से भड़क गए हैं। उन्होंने रुस के साथ कारोबार करने वाले देशों को एक सख्त चेतावनी दे दी है। उनका कहना है कि यदि कोई रुस के साथ कारोबार करेगा तो उस पर सख्त पेनल्टी लगा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने ईरान को भी जल्द ब्लैक लिस्ट करने के संकेत दिए हैं।
रुस के साथ अच्छे हुए संबंध तो देना पड़ेगा जुर्माना
राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया के साथ बात करते हुए यह कह दिया है कि रिपब्लिकन सांसद इस तरह का कानून बना रही है जिसके अंतर्गत यदि कोई देश मास्को के साथ आर्थिक संबंध जारी रखेगा तो उस पर प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि – ‘जैसा कि आप जानते हैं कि मैंने यह सुझाव दिया था इसलिए जो भी देश रुस के साथ व्यापार करेगा तो उस पर बहुत कड़े प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे’। यह कार्रवाई ट्रंप ने रुसी तेल दिग्गज कंपनियां लुकोइल और रोजनेफ्ट पर प्रतिबंध कड़े करने के बाद की है।
इस वजह से नाराज हुए राष्ट्रपति
रुस के साथ अब ट्रंप की नाराजगी क्रेमलिन के द्वारा यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत से इंकार करने के बाद देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, लगातार बढ़ते हुए दबाव के बाद भी रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी बात पर अड़ गए हैं। पुतिन ने पिछले महीने यह कह दिया था कि कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति दबाव में आकर फैसला नहीं लेता। इसके साथ ही उन्होंने यह चेतावनी दी थी कि प्रतिबंधों के कारण वैश्विक तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसका उल्टा असर वाशिंगटन पर होगा।
रुस के कारण लगा था भारत पर टैरिफ
बता दें कि ट्रंप ने पहले भारत पर 25% का रोसिप्रोकल टैरिफ लगाया था परंतु बीते अगस्त महीने में ट्रंप ने भारत पर रुसी तेल और हथियार खरीदने को यूक्रेन युद्ध में रुस की आर्थिक मदद करने का आरोप लगाया था। इसके कारण उसने पहले से लागू टैरिफ पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाकर दोगुऩा 50% कर दिया था।