नई दिल्ली: ईरान में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सख्त बयान दे दिया है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि यदि ईरान में हालात ऐसे ही बने रहे तो पूरा देश तबाह हो सकता है। उनके इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि यदि कोई भी घटना होती तो ईऱान को गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि – ‘मैंने पहले ही चेतावनी दे दी है कि यदि कुछ भी हुआ तो पूरा देश तबाह हो जाएगा’। ईरान की ओर से पूरी जंग की चेतावनी मिलने पर ट्रंप ने कहा कि – ‘यदि कुछ भी हुआ तो हमे उन्हें दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ट्रंप पहले ही ईरान में सत्ता बदलने की बात कर चुके हैं’।
ईरान ने दी पलटवार की चेतावनी
ईरान ने भी ट्रंप को खुली चेतावनी दे दी है। ईरान की सेना के प्रवक्ता जनरल अबोलफजल शेखरची ने कहा कि यदि उनके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के खिलाफ कोई कदम उठाया गया तो ईरान जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि – ‘हम सिर्फ हाथ नहीं काटेंगे बल्कि उनकी पूरी दुनिया जला देंगे। एक अन्य इंटरव्यू में ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को लेकर कहा कि वो बीमार इंसान हैं और उन्हें अपना देश ठीक से चलाना चाहिए और लोगों की हत्या बंद करनी चाहिए’।
ईरान में चल रहा है प्रदर्शन
ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान अब तक भारी जान-माल का नुकसान हो गया है। अमेरिका की एक मानवाधिकार संस्था के अनुसार, अब तक कम से कम 4,519 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 26,300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो गए हैं। ईरान में प्रदर्शन दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शुरु हुआ था। इसके कारण बढ़ती महंगाई और ईरान मुद्रा की गिरती कीमत बताई जा रही है। हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और बदलाव की मांग कर रहे हैं। वहीं ईरान की सरकार ने इन प्रदर्शनों के लिए अमेरिका और इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।