सबसे ज्यादा जीते मैडल, कपिल देव ने स्ट्रांग मैन का खिताब जीता
बद्दी/सचिन बैंसल: प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने कांगड़ा के रैत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे बद्दी के बॉडी टेम्पल जिम के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। जिम की टीम ने प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मैडल जीत कर बद्दी का नाम रोशन किया। जिम के कोच मुकेश शर्मा ने भी बेंच प्रेस में प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।
जिम की टीम के सदस्य कपिल देव को 83 किलो वर्ग में स्ट्रांग मैन के खिताब से नवाजा गया। वहीं कोच मुकेश शर्मा बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा आदित्य गिरी, रानी राजपूत, सिमरन, दीपू सिंह, रवि कुमार, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, आकाश, व हरजीत सिंह ने अपने अपने वर्ग में मेडल जीते। मुकेश शर्मा ने बताया कि बॉडी टेंपल जिम ने दूसरी बार स्ट्रांग मेन का खिताब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने नाम किया है।