लुधियानाः जिले के पखोवाल रोड स्थित स्टेलोन मनोर पैलेस में शादी के बाद जालंधर के लिए रवाना हुई डोली जैसे ही लाडोवाल पहुंची परिवार को हादसे की खबर मिली। दरअसल, भीषण सड़क हादसे में दुल्हन के माता-पिता और चाची की मौत की सूचना मिलते ही डोली वहीं से वापिस मुड़ गई। कुछ घंटे पहले जिस घर में शादी की शहनाइयों की गूंज थी, वहां अब सिर्फ चीख-पुकार और मातम पसरा हुआ है। नंदा मोटर्स, सरहिंद का प्रतिष्ठित परिवार अपनी बेटी गजल की शादी के बाद इनोवा क्रिस्टा (PB48G-0099) में सरहिंद लौट रहा था।
कार में दुल्हन के पिता अशोक कुमार नंदा उर्फ,माता किरण नंदा ,चाची रेनू बाला, मोहन कुमार नंदा और उनकी पत्नी शर्मीली नंदा मौजूद थे। उनके पीछे रिश्तेदार नरेश कुमार अरोड़ा अपनी गाड़ी में चल रहे थे। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ियां पिंड खाकट स्थित जाइडि फैब्रिक लिमिटेड के पास पहुंचीं इनोवा के आगे चल रहे ट्रक RJ20GB-3704 ने अचानक ब्रेक लगा दी। तेज रफ्तार के कारण इनोवा सीधे ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह कई मीटर तक घिसटती चली गई।
हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रेनू बाला अशोक नंदा और किरण नंदा को अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई। वहीं मोहन कुमार नंदा और शर्मीली नंदा की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है। दुल्हन गजल की डोली जालंधर की ओर जा रही थी। जैसे ही लाडोवाल में हादसे की खबर मिली, डोली वहीं से सरहिंद के लिए वापिस मुड़ गई। जिस शादी को लेकर महीनों से तैयारियां चल रही थीं, चंद पलों में उसी घर से तीन अर्थियां उठ गईं।
टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ 334 Date 01-12-25 U/S 285, 106, 324(5), 125(b) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना साहनेवाल के सब-इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह के मुताबिक प्राथमिक जांच में हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और ट्रक चालक का अचानक ब्रेक लगाना पाया गया है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और उसे जब्त कर लिया गया है।सरहिंद ही नहीं पूरे इलाके में इस हादसे ने हर किसी को झकझोरकर रख दिया है। जिस बेटी की शादी की खुशी बांटने आए थे, उसी की जिंदगी के सबसे बड़े दिन माता-पिता और चाची को खो दिया।