दानिश: हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के हाइवे पर एक युवक द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में युवक कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करता दिख रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार का 28 हजार 500 का चालान किया है।
दरअसल, एक वीडियो में एक युवक कार के बोनट पर बैठकर स्टंट कर रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीओ यातायात राहुल यादव ने यातायात प्रभारी छविराम को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद यातायात प्रभारी ने कार का 28,500 रुपये का चालान काटा।
सीओ यातायात ने कहा कि पुलिस लगातार लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील करती है। फिर भी कुछ लोग सड़कों पर वाहनों से स्टंटबाजी करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।