चंडीगढ़ः हरियाणा के सभी एचसीएमएस डॉक्टर्स15 जुलाई को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेस एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदेशभर में 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल करेंगे, इसका असर प्रदेशभर के नागरिक अस्पतालों, उप मंडल अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी, डिस्पेंसरी तथा पॉलीक्लीनिक पर पड़ेगा।
एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. विश्वजीत राठी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ सीएमओ डॉ. अनिल बिरला को ज्ञापन सौंप कर जानकारी दी। जिसमें सभी डॉक्टर दो घंटे तक ओपीडी के मरीज नहीं देखेंगे तथा अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 25 जुलाई से हरियाणा के सभी एचसीएमएस डॉक्टर पूरी तरह हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी, पोस्टमार्टम, सभी प्रोग्राम का कार्य डॉक्टरों द्वारा बंद कर दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. राजबीर सबरवाल, डॉ. सत्यवान, डॉ. जीडी शर्मा, डॉ. अनिलजीत त्रेहान, डॉ. केएल मलिक, डॉ. हरमिंदर सिंह, डॉ. भंवर सिंह तथा डॉ. परितेव सिंह मौजूद रहे।
साथ ही प्रधान डॉ विश्वजीत राठी ने बताया की शनिवार 13 जुलाई को राज्य प्रधान डॉ राजेश ख्यालिया की अध्यक्षता में रोहतक के सभी डॉक्टर्स के साथ जनरल बॉडी मीटिंग का भी आयोजन किया गया है जिसमें अपनी मांगों को लेकर सभी डॉक्टर आपस में चर्चा करेंगे तथा आगे की रणनीति पर विचार रखेंगे।