ऊना/सुशील पंडित: इन्नर व्हील क्लब ऊना ने शनिवार को जिला ऊना मुख्यालय पर डीआरजी कांप्लैक्स में सनराईज अस्पताल में डॉक्टर्स-डे के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले सरकारी और निजी क्षेत्र में सेवाएं देने वाले चार चिकित्सकों को पौधे व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इन चिकित्सकों ने अपने सेवाकाल में अनमोल जिंदगियों को बचाने में अहम भूमिका अदा की। इस अवसर पर इन्न्रव्हील क्लब ऊना की प्रधान सीमा वशिष्ठ ने कहा कि चिकित्सक लोगों की अनमोल जिंदगी को बचाने में अहम भूमिका अदा करते है। उन्होंने कहा कि सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों ने बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते हुए इस क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए भी एक मिसाल कायम की है। उन्होंने डॉक्टर्स डे की सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि मानव जीवन को बचाने में सभी चिकित्सक अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करें।
यह चिक्तिसक हुए सम्मानित
कार्यक्रम में डा.सुमित दुबे,डा.अंशुल सौंखला,डा.सुभाष शर्मा,डा.प्रिया को स्वास्थय क्षेत्र में उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुकेश बस्सी,स्वास्थय कर्मी ज्योति,अमन,मनीषा,बीना,राज,इन् नरव्हील क्लब की सचिव रमा कंवर,पूर्व प्रधान सुमन पुरी,कोषाध्यक्ष रेखा शर्मा,आईएसएस अमरजीत बबली,रंजना बख्शी,कमला कंवर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।