झांसीः जिले के संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मंदीप मैडिया पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े उनके केबिन में घुसकर मारपीट की। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें बदमाश 6 सेकेंड में डॉक्टर को 11 थप्पड़ जड़ते हुए नजर आए। उन पर चाकू और कांच की बोतल से सिर पर वार किए गए। चैंबर में घुसकर मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। हालांकि, भाग रहा एक बदमाश पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी, मां का इलाज कराने आया था लेकिन ट्रीटमेंट ठीक से नहीं होने से नाराज था, इसलिए डॉक्टर पर हमला किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए गणेश इन्कलेव निवासी डॉ. शुभदीप ने बताया कि वह और उसका भाई डॉ. मंदीप मैडिया, संजीवनी हॉस्पिटल चलाते हैं। 6 सितंबर को चिरगांव के धमाना खुर्द के रहने वाले बलवंत सिंह ने अपनी पत्नी कमलेश देवी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उनको बुखार की शिकायत थी। कान में दर्द होने पर 7 सितंबर को डॉ. हरेंद्र यादव ने देखा, तब पता चला कि कान में संक्रमण है। बलवंत का बेटा इलाज से नाखुश था। स्टाफ से भी इलाज को लेकर उलझ गया था। उनके साथ बदतमीजी की और धमकाया। सोमवार को वह दोबारा अभद्रता करने लगा। भाई डॉ. मंदीप ने पुलिस बुला ली। सुबह 11:30 बजे पुलिस ने आकर मरीज कमलेश को डिस्चार्ज करवा दिया। करीब 4 घंटे शिवदीप सिंह अपने करीब 13 साथियों के साथ हॉस्पिटल में आया। सभी अपना चेहरा कपड़े से बांधे थे। आते ही भाई मंदीप को बेरहमी से पीटने लगा।
डॉ. मंदीप ने पुलिस को बताया कि आरोपी चाकू, कांच की बोतल और ईंट लिए थे। वे मेरे चैम्बर में घुस आए। जान से मारने की नीयत से पत्थर फेंककर मारा। मेरे गर्दन झुकाने पर पत्थर कांच में लगा और कांच टूट गया। फिर शिवदीप ने चाकू से मेरे ऊपर हमला किया। बचने पर कांच की बोतल मारी। तब बचाने के लिए स्टाफ सोनू आगे आ गया। उसके हाथ में बोतल लगी। इससे वो घायल हो गया। आरोपियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर स्टाफ रेनू और रामवती से भी मारपीट की। इसके बाद धमकी देकर भागने लगा। तब लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और नकाब हटाया तो शिवदीप था। उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
सीओ सदर आईपीएस अरीबा नोमान ने बताया कि शिवदीप ने अपने दोस्तों के साथ अस्पताल में घुसकर डॉक्टर से मारपीट व तोड़फोड़ की है। शिवदीप को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।