महाराष्ट्र: नासिक जिले में एक डॉक्टर पर दातर से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित की पहचान कैलास राठी के रूप में हुई है। वह गत रात नासिक के पंचवटी में सुयोग अस्पताल के निदेशक हैं। यह घटना तब हुई जब राठी अस्पताल में बैठे थे। आरोपी ने डॉक्टर पर दातर से 18 बार हमला किया. डॉ. राठी को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल के मरीजों में दहशत फैल गयी। पूरी घटना आईसीयू में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
कथित तौर पर संदिग्ध हमलावर ने वित्तीय विवाद को लेकर डॉक्टर पर हमला किया। जब डॉक्टर किसी से फोन पर बात कर रहे थे तो आरोपियों ने उनके सिर और गर्दन पर दातर से हमला कर दिया। डॉक्टर पर हमला करने के बाद वह मौके से फरार हो गया। डॉ. राठी का फिलहाल इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।