बिजनेसः भारतीय शेयर मार्केट में दिवाली के मौके पर आज यानी 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। आम तौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग शाम को होती है, लेकिन इस बार दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक एक घंटे के लिए बाजार को खोला जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा 69 साल पुरानी है।
हिंदू रीति-रिवाजों में मुहूर्त एक ऐसा समय होता है जब ग्रहों की चाल अनुकूल मानी जाती हैं। इसलिए शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं। ज्यादातर लोग देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में स्टॉक खरीदना पसंद करते हैं।
जहां तक मुहूर्त ट्रेडिंग का सवाल है तो बीते 7 सालों में लगातार शेयर बाजार में इस दिन तेजी रही है। इससे आज भी शेयर बाजार में तेजी की ही उम्मीद है। इस महीने अब तक इंडेक्स में 1,300 पॉइंट्स से ज्यादा की तेजी आई है। ऊंचे लेवल पर दबाव के बावजूद, हायर हाई-हायर लो स्ट्रक्चर बना हुआ है। इस बीच आज मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कौन से शेयर फोकस में रहेंगे, आइए जानते हैं।