ऊना/सुशील पंडित: मंडी जिले में हालिया प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जिला रेड क्रॉस सोसायटी ऊना ने मार्ज़ोन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन हरोली के सौजन्य से 100 कंबलों भेजे हैं। यह राहत सामग्री रविवार को मंडी जिला प्रशासन को प्रेषित की गई, जिससे ज़रूरतमंद परिवारों को तत्काल राहत मिल सके। इस मानवीय पहल में मार्ज़ोन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह, सचिव नरेश कुमार, सदस्य आशीष, पूर्व सदस्य गिरीधर कृष्णन व सन्नी सूद, संरक्षक संजीव भंडारी और अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।
इस अवसर पर एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर, संयुक्त निदेशक उद्योग अंशुल धीमान और जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव संजय संख्यान उपस्थित रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने मार्ज़ोन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में ऐसे सहयोग समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने अन्य संस्थाओं और नागरिकों से भी राहत कार्यों में भागीदारी की अपील की है।