ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ने चार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 32 बोतल अवैध शराब पकड़ी है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एएसआई हरीश सैन अधिकारी पुलिस थाना टाहलीवाल पर आधारित पुलिस टीम ने गोंदपुर बुल्ला में प्रदीप कुमार निवासी गोंदपुर बुल्ला तहसील हरोली जिला ऊना के कब्जे से 08 बोतलें कांच शराब देसी बरामद की। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज किया है।
वहीं दूसरे मामले में बीती रात एएसआई संजीव चन्देल अधिकारी पुलिस थाना सदर ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने रक्कड़ कालोनी में मनीष कुमार निवासी जलग्रां टब्बा तह0 व जिला ऊना के कब्जे से आठ बोतलें शराब देसी संतरा बरामद की। वहीं पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं तीसरे मामले में बीती रात एएसआई सुरिन्द्र कुमार अधिकारी पुलिस थाना हरोली पर आधारित पुलिस टीम ने गांव ललडी में कमल देव निवासी गांव ललडी तह0 हरोली जिला ऊना के कब्जे से सात बोतलें कांच शराब देसी संतरा बरामद की । पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज किया है।
इसी कड़ी में बीती रात एएसआई अतुल कुमार अधिकारी पुलिस थाना अम्ब, जिला ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने गांव अठवां में रमेश कुमार निवासी अम्व वार्ड नम्बर 6 जिला ऊना के कब्जे से नौ बोतलें कांच शराब देसी संतरा बरामद की। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।