उपप्रधान हितेंद्र सोनू नई किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
ऊना/सचिन बैंसल: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 19 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरोटीवाला पंचायत के उपप्रधान हितेंद्र सोनू ने शिरकत की। विधिवत दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और वंदे मातरम गीत के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। प्रधानाचार्य बबीता परमार बताया कि जिले के 6 जॉन से आए हुए लगभग 550 विद्यार्थी इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें धर्मपुर, कंडाघाट,अर्की, रामशहर, बद्दी, व पट्टा महलोग शामिल है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी व माध्यमिक प्राइवेट विद्यालयों में अध्ययन प्रतिभाशाली छात्रों को चिन्हित करना करके राज्य स्तरीय मंच तक पहुंचना है उन्होंने कहा की खेलकूद से आपसी प्रेम व भाईचारा पड़ता है और युवा नशे से दूर रहते हैं इस मौके पर मुख्य अतिथि जितेंद्र सोनू ने सभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर अनुशासन से में रहकर वह खेल को खेल से भावना से खेलने की हिदायत दी ।वही पहले दिन बद्दी ब्लॉक व रामशहर ब्लॉक के बीच में खो-खो का मैच हुआ जिसमें बद्दी ब्लॉक विजय रहा वहीं ।कबड्डी में राम शहर व अर्की का मैच हुआ जिसमें अर्की विजयी रहा और वॉलीबॉल में रामसर और कुठाड की भिंड़त हुई जिसमें 2-0 से रामशहर ने मुकाबला जीत लिया।