ऊना/सुशील पंडित: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ऊना में रविवार, 16 नवम्बर को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भारतीय प्रेस परिषद द्वारा चर्चा के लिए सुझाए विषय “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण” पर विचार–गोष्ठी आयोजित होगी।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त ऊना, जतिन लाल होंगे। यह आयोजन 16 नवम्बर को पूर्वाह्न 11:30 बजे ऊना में होटल माया के बैठक कक्ष में आयोजित होगा। प्रवक्ता ने सभी पत्रकारों से गोष्ठी में सहभागी होकर अपने बहुमूल्य विचारों से कार्यक्रम को सार्थक और समृद्ध बनाने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि भारतीय प्रेस परिषद द्वारा निर्धारित विषय के अनुरूप पत्रकारिता के समकालीन स्वरूप, बदलते मीडिया परिदृश्य, चुनौतियों तथा प्रेस की विश्वसनीयता को सुदृढ़ बनाए रखने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।