बैठक के दौरान एडीसी ने अवगत कराया कि जिले में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु समन्वय समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा 2,000 से अधिक जनसंख्या वाले 32 गांवों का चयन कर, जनवरी से जुलाई 2025 के बीच विभिन्न मानकों के आधार पर इनका मूल्यांकन किया गया। इसमें हरोली विकास खंड की ग्राम पंचायत सलोह अपरला (सेंसस कोड: 018721) को सौर ऊर्जा को अपनाने की संभावनाओं, स्थानीय सहभागिता तथा नवाचार के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पाया गया।
उन्होंने कहा कि सलोह अपरला को छतों पर सर्वाधिक सोलर पैनल तथा सौर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना के लिए प्राथमिकता दी गई है। यह गांव स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में अग्रणी रहा है और अब इसे एक आदर्श मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सलोह अपरला में लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की जाएगी। यह परियोजना न केवल गांव को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध करवाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचत और नागरिकों की भागीदारी को भी प्रोत्साहित करेगी।
