ऊना/सुशील पंडित: रोटरी इंटरनेशनल जिला 3070 के जिला गवर्नर रोटेरियन रोहित ओबेरॉय ने आज अपने आधिकारिक दौरे के दौरान रोटरी क्लब ऊना का भ्रमण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला सचिव रोटेरियन एच. एस. जोगी भी मौजूद रहे।
जिला गवर्नर ने सबसे पहले आरसीसी इस्पुर का दौरा किया, जहाँ उन्होंने बैठक की अध्यक्षता की और स्थानीय परियोजनाओं की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने हिमकेप्स लॉ एंड नर्सिंग कॉलेज, बढ़ेड़ा का दौरा किया और वहाँ रोटरी की गतिविधियों का निरीक्षण किया।
रोटरी क्लब ऊना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक उत्थान हेतु चल रही गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
अपने दौरे के दौरान रोटेरियन रोहित ओबेरॉय ने हिम एन्क्लेव सोसाइटी, लालसिंगी स्थित रोटरी पार्क का भी भ्रमण किया तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक पौधा रोपित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ऊना स्थित नवीनीकृत रोटरी चौक का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर हिमकैप्स सोसाइटी के चेयरमैन विक्रम जीत सिंह,रोटरी क्लब ऊना के अध्यक्ष रोटेरियन यशपाल ठाकुर, सचिव रोटेरियन रंजीत जसवाल, रोटेरियन सुरिंदर ठाकुर, रोटेरियन संजीव अग्निहोत्री, रोटेरियन ओंकार नाथ कसाना, रोटेरियन कृष्ण ठाकुर, रोटेरियन मोनिका सिंह, रोटेरियन जतिंदर कंवर, रोटेरियन एच.एन. चीटू, रोटेरियन बलदेव चंद, रोटेरियन बर्जिंदरजीत सिंह गोल्डी,संजीव पुरी,आरसीसी इस्पुर के अध्यक्ष चित बिलास पाठक, सदस्य विद्या वंन धीमान, कुलदीप पाठक, सरवन कुमार खट्टा, हरमेश सिंह, कश्मीरी लाल धीमान और अन्य सक्रिय सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।