ऊना/सुशील पंडित। गगरेट जिला पार्षद चैतन्य शर्मा ने बुधवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मौजूदगी में नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। देश और प्रदेश के विकास में सभी को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर चैतन्य शर्मा ने कांग्रेस का हाथ थामा है।

कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर चैतन्य शर्मा का पार्टी में स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल होने के बाद चैतन्य ने मीडिया से कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार नीति से हिमाचल प्रदेश के विकास में अड़चने आ रही हैं इसलिए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया।अब वह कांग्रेस के साथ मिलकर हिमाचल का विकास करना चाहते है।

इस मौके पर चैतन्य शर्मा ने गगरेट विधानसभा के विकास को लेकर भी बात की और उन्होंने अपने विकास कार्यों को भी पार्टी से अवगत कराया। जिसकी राजीव शुक्ला ने तारीफ की और उन्हें पार्टी में क्षेत्र के विकास के लिए पूरा मौका देने का वादा किया है।