ऊना/सुशील पंडित: जिला परिषद हाल ऊना में पंचायती राज दिवस मनाने से पूर्व सभी जिला परिषद सदस्यों ने पहलगाम में हुए अमानवीय आंतकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। तथा दो मिनट का मौन रख कर आतंकवादी हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।जिला परिषद चैयरपर्सन नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष अशोक किसाना, पूर्व उपाध्यक्ष व जिप सदस्य कृष्णपाल शर्मा, सुशील कालिया, अशोक धीमान सहित अन्य सभी सदस्यों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस अमानवीय व जघन्य अपराध के दोषियों व इन आंतकवादियों को पनाह देेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएं और भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न हो, इसके लिए भी सख्त प्रबंध किए जाएं। ताकि किसी भी मासूम की जान व्यर्थ न जा पाएं। इसके अलावा उन्होंने इस हमले में शहीद व जान गंवाने वालों के परिवार सदस्यों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।