झज्जरः जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को घर बुलकर उसको गोली मार दी। बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। घायल को इलाज के लिए रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने घटना के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, गांव खेड़ी आसरा में दोस्तों के मामूली विवाद में एक युवक ने दोस्त को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोप अन्य दोस्तों के साथ भाग गया। बताया जा रहा है कि खेड़ी आसरा गांव के आशीष और मोहित में एक दिन पहले शादी समारोह में किसी बात पर कहा सुनी हुई थी। जिस पर अगले ही दिन मोहित ने अपने दोस्त आशीष को फोन पर गाली दे दी। गाली देने पर आशीष मोहित के घर पहुंचा। जहां पर दोनों की कहासुनी में मोहित ने आशीष को गोली मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।