खन्नाः जिले में लड़ाई झगड़े की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा करने लगते हैं जो कई बार खूनी झड़प मेें बदल जाते हैं। ताजा मामला गांव रसूलरा से सामने आया है जहां, व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि 2 युवकों को दूसरे पक्ष ने चाकू मार दिया। खून से लथपथ दोनों युवकों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घायलों की पहचान युगराज सिंह (37) निवासी रसूलरा और संदीप कुमार (34) निवासी समराला रोड, खन्ना के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए युगराज सिंह ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। उनका परिवार के सदस्यों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है। आज जब वह अपने दोस्त संदीप कुमार के साथ पटियाला में कार के पार्ट्स खरीदने गया था तो उसे फोन आया कि वह गांव रसूलरा में सर्विस स्टेशन के पास आ जाए। वह पटियाला से सीधे वहां पहुंचे। वहां पहले से घात लगाए बैठे उसके चचेरे भाई और कुछ अन्य लोगों ने उस पर चाकुओं और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उसे सीधे सीने पर वार किए गए। उसकी गर्दन के पास चाकू घोंपा गया था। उनके दोस्त संदीप कुमार की छाती और पेट पर हमला किया गया।
संदीप कुमार ने बताया कि उनके चेहरे पर भी हमला किया गया। वे खून से लथपथ थे और दोनों अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों पर सिविल अस्पताल पहुंचे। संदीप कुमार ने बताया कि हमलावर उन्हें उनके व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर धमका रहे थे और पूछ रहे थे कि वह ऐसे स्टेटस क्यों पोस्ट करते हैं। इसी दुश्मनी के कारण यह हमला किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।