फगवाड़ाः शहर के पास लगते मंडाली गांव में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां गांव में खेती का काम करने के लिए रखे एक प्रवासी मजदूर ने अपने ही मालिक की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस घटना के दौरान मालिक घायल हो गया और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते मृतक की पत्नी पलविंदर कौर ने बताया कि वह मंडाली गांव के निवासी हैं। उन्होंने खेतों में काम करने के लिए दिनेश नाम के प्रवासी को रखा हुआ है जो यूपी का निवासी है। उस यहां आए हुए अभी 4-5 महीने ही हुए थे। बीते दिन उसने किसी बात को लेकर उसके पति से झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस दौरान गाली-गलौज भी शुरू हो गई। जब उसके पति ने उसे रोका तो मजदूर गुस्से में आ गया और उसे पीटना शुरू कर दिया और उस पर किसी चीज से वार कर दिया जिससे उसका पति बेसुध हो गया। इसके बाद दविंदर सिंह को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया।
सिविल अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि दविंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह को जब अस्पताल लाया गया था तब तक उनकी मौत हो चुकी थी और डॉक्टरों के मुताबिक मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की अच्छी तरह से जांच कर रही है।