जालंधर/वरुण : मॉडल टाउन में खुले नए पब में हुए विवाद का मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, शनिवार देर रात पब के संचालक ने स्टेज पर खुद माइक पकड़कर रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए ग्राहकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिया था। जिसे देख कर लाल परी के सरूर में एक ज्वैलर के अंदर छुपी हुई कलाकारी जाग गई और उसने शहर में अपनी कलाकारी चमकाने के लिए एक नज्म़ सुनाने की जिद्द संचालकों से की, लेकिन उसे परमिशन नहीं मिली। इसके बाद पब के संचालक और ज्वैलर के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। कल्ब में मौजूद सिक्योरिटी जब इस विवाद में नहीं पड़ी तो संचालक ने अपनी सिक्योरिटी को भी खरी-खोटी सुनाई। क्योंकि सिक्योरिटी उस ज्वैलर को पब का माहौल खराब करने से रोक नहीं पा रही थी।
संचालक और ज्वैलर में हुए विवाद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। प्रत्याक्षियों से मिली जानकारी के अनुसार इस विवाद दौरान ज्वैलर ने संचालक के ऊपर रिवाल्वर तान दी थी। जिसे देखकर पब में आई सभी फैमिली वहां से निकल गई। गौर हो कि पब में रिवालवर तानने वाला ज्वैलर पहले भी कई बार विवादों में आ चुका है। यदि पुलिस पब की सीसीटीवी खंगाले तो सच खुद-ब-खुद सामने आ जाएगा। इस मामले में जब पुलिस से संपर्क किया तो इस घटना संबंधी कोई शिकायत ना मिलने को लेकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। लेकिन शहर में हथियार लहराने की घटनाओं से शहर के नागरिकों में दहशत फैल रही है।
जबकि पंजाब के सीएम ने पुलिस को सख्त निर्देश दे रखे है कि पंजाब में गन कल्चर को बढ़ावा न मिले। इसके बावजूद पंजाब के बहुत से रसूखदार द्वारा अपनी गुंडई दिखाने के लिए हथियार लहराना आम बात है। जिससे पुलिस और प्रशासन की नाकामी सामने आती है कि वह ऐसे तत्वों को रोकने के लिए विफल हो रहे है और उनके लाईसेंस रद्द नहीं किए जा रहे।