ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के 10 मेगावाट सौर परियोजना अघलोर का दौरा टी एस भिंड पावर डेवलपर के निर्देशक आरती सुमन ने किया उनके साथ भारतीय विकास ग्रुप के जीएम संदीप बर्मा तथा अन्य अधिकारी गण शामिल रहे । आर पी सुमन का जन्म 1965 में जाहू जिला हमीरपुर में हुआ। अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंडखर में ग्रहण करके अपनी उच्च शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरेडी से प्राप्त की l
निर्देशक आरपी सुमन बताते हैं कि इंसान मैं अगर दृढ़ निश्चय और अपना लक्ष्य प्राप्त करने का सपना हो तो आदमी किसी भी पद को ग्रहण कर सकता है बता दें की आर पी सुमन जी को फादर ऑफ सोलर हिमाचल प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है उनका अपना एक निजी सौर ऊर्जा प्लांट जाहू में स्थित हैl वे कहते हैं कि मेरा इस पद पर पहुंचना कोई खास बात नहीं है पर इतना जरूर है कि आज मैं जो भी हूं उनका श्रेय मेरे माता-पिता तथा मेरी धर्मपत्नी संतोष शर्मा को जाता है।
आर पी सुमन का कहना है कि भारतवर्ष सोलर ऊर्जा के रूप में उभर रहा है और हम सबको भारत सरकार तथा राज्य सरकार की स्कीमों का फायदा उठाना चाहिए इस मौके पर संदीप वर्मा विपिन वर्मा भारतीय विकास ग्रुप जसविंदर सैनी एक्सिन प्रदेश पावर कॉरपोरेशन राकेश कुमार विनय कमलेश अभिषेक डोगरा व्योम प्रकाश डोगरा वरिंदर राणा उपस्थित रहे। सोलर पावर प्रोजेक्ट के प्रशासक देवराज सांखला ने कहा है कि 10 मेगावाट सौर परियोजना अघलौर जिला उन्ना मैं जो लगाई गई है उसका राज्य सरकार को बहुत फायदा मिलेगा। ओर उपमंडल बंगाणा की जनता को राहत के साथ घर द्वार रोजगार भी प्राप्त हुआ है।