पंचकूला: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी ने पुलिस लाइन में देश के शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वह पंचकूला में स्थित पुलिस लाइन पहुंचे और पुलिस बल केे अमर शहीों को पुलिस शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह के अलावा अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
महानिदेशक ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवारों को नमन किया। इस दौरान मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने बताया कि शहीद वह है जो जनता के बीच में आए अपराधी लोगों के साथ लड़ते हुए अपनी जान दे दी। हमें ऐसे लोग चाहिए जो लड़ मरे और पीठ न दिखाए। जो शहीद हुए हैं उनके प्रति हमें सम्मान का भाव ही रखना चाहिए।
उनके परिवार का ध्यान रखना चाहिए और शहीद परिवार को यह नहीं लगना चाहिए कि उन्होंने सिरमौर के लिए अपनी जान दे दी और देश की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि पुलिस का जवान 24 घंटे से 15 घंटे ड्यूटी नहीं करता अपनी जान पर खेलता है। हम हरियाणा वासियों से यह अपील करते हैं कि जहां कहीं भी दफ्तर, बाजार, सड़क और गाड़ी में हैं 2 मिनट का मौन रखें।
हमारे जवानों को लगना चाहिए जिनके लिए हमने अपनी जान दी उन्हें हमारी परवाह है। हाल ही में प्रदेश के दो पुलिस अधिकारियों की जान जाने पर बोलते हुए कहा कि आज के समय में दो दुनिया है। एक सोशल मीडिया और दूसरी असली दुनिया। असली दुनिया में कोई भी दिक्कत नहीं थी और जो भी हो रहा था सोशल मीडिया में हो रहा था।
‘मुझे इस बात का दुख है कि हमारी हरियाणा पुलिस के दो साथी जिनके सामने कई साल थे और कई साल देश की सेवा कर सकते थे और हाल ही में पंचकूला में हमारा ट्रैफिक पुलिस कर्मी मर गया। हम पुलिस फोर्स हैं और हमारी लड़ाई चलती रहती है। आप हमारे भरोसे हैं और हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है कि हम मनोबल तोड़कर बैठ जाएं’।
सोशल मीडिया की दुनिया है और उनका व्यापार है जो लोगों को डराने का काम करता है। मनोबल का टूटने का मतलब है कि हम सोचते हैं कि देशद्रोह जैसी बात है। अपराध और अपराधियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर आदमी का अधिकार है कि अपने प्राणों व सम्मति और दूसरों के प्राण की रक्षा के लिए जान भी ले सकता है।
‘हम दूसरों की जान की रक्षा के लिए घूम रहे हैं और हमारा मुकाबला उन लोगों के साथ है जिनको सभ्यता पसंद नहीं है और उन्हें लूटने पाटने और अत्याचार करने के लिए आदमी चाहिए और वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। हम कानून को मानने वाले लोगों है सब बराबर हैं सब हमारे नागरिक हैं और जब हमारे पर हमला करेंगे तो हम जवाबी हमला करेंगे। हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे’।