ऊना/सुशील पंडित: भाजपा प्रदेश सचिव सुमीत शर्मा ने कहा कि जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले ने देश की आम जनता, किसानों, छोटे कारोबारियों और मध्यमवर्ग को बड़ी राहत दी है। अब टैक्स ढांचा सरल होकर मुख्यतः दो स्लैब (5% और 18%) में आ गया है, और चुनिंदा “सिन/लक्ज़री” वस्तुओं पर विशेष 40% का प्रावधान रखा गया है। नए दरें 22 सितम्बर 2025 से लागू होंगी, जिससे त्योहारी सीज़न से पहले ही महँगाई पर भी असर दिखेगा।
मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला – दूध, पनीर और रोटी पर जीरो टैक्स, आमजन को सीधी राहत सुमीत ने कहा कि मोदी सरकार का हालिया जीएसटी सुधार देश की जनता के लिए दीपावली से पहले सबसे बड़ा तोहफ़ा है। दूध, पनीर, रोटी, पराठा जैसी रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त करना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन में बड़ी राहत लेकर आएगा।
सुमीत कहा कि ट्रेक्टर टायर सस्ते होने से ग़रीब किसान को काफ़ी राहत मिलेगी जब देश का किसान और गरीब खुश होगा तो भारत अपने आप आत्मनिर्भर बनेगा। भाजपा सरकार ने दिखा दिया है कि उसका हर कदम जनता की भलाई और “अंत्योदय” की भावना से प्रेरित है।
साथ ही, सिगरेट, शराब और नशे से जुड़ी वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाने का फैसला समाज और युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। इससे नशे की लत पर अंकुश लगेगा और देश स्वस्थ दिशा में आगे बढ़ेगा।
सुमीत ने कहा कि “यह केवल टैक्स सुधार नहीं, बल्कि गरीब की थाली में खुशहाली और समाज में नशामुक्ति का संकल्प है।” उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे ऐसे जनहितैषी निर्णयों का स्वागत करें और मजबूत भारत के निर्माण में भाजपा का साथ दें।