नई दिल्लीः पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने न्यू ईयर के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों की बातचीत काफी चर्चा में भी रही। सोशल मीडिया पर भी दोनों के ढेर सारे फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पीएम मोदी के सामने दिलजीत दोसांझ ने गाना भी गाया था। लेकिन अब सामने आया कि आखिर सिंगर ने पीएम से क्या बातचीत की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिलजीत से भारत से बाहर की यात्रा करने और अप्रैल 2023 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल जैसे विभिन्न वैश्विक समारोहों में प्रस्तुति के उनके अनुभव के बारे में पूछा।
Praising India’s Culture, #DiljitDosanjh Proposes “Events Bigger Than Coachella” To PM Modi ✨
‘India can host bigger music festivals than Coachella’ #pmmodi #naredra_modi
#PoojaHegde #AkshayKumar #MostRequestedLive pic.twitter.com/fR2iTDaRSi— Encounter India (@Encounter_India) January 5, 2025
दिलजीत ने बोला, “मुझे लगता है कि कोचेला या ऐसे किसी अन्य महोत्सव को बहुत बड़ा माना जाता है। मुझे विश्वास है कि हम इससे भी बड़ा महोत्सव आयोजित कर सकते हैं। ऐसे महोत्सवों के लिए दुनिया भर से लोग जुटते हैं।” दिलजीत ने बताया कि संगीत भारत के सांस्कृतिक ताने-बाने में समाया हुआ है।
कोचेला एक वार्षिक संगीत और कला महोत्सव है, जो कैलिफोर्निया में एम्पायर पोलो क्लब में आयोजित किया जाता है। मार्च-अप्रैल में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में बड़े पैमाने पर दर्शक जुटते हैं। विश्व स्तर पर लोकप्रिय गायक ने बुधवार को प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी, जहां उन्होंने संगीत, संस्कृति और भारत की कलात्मक विरासत पर चर्चा की।
दिलजीत दोसांझ से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल के साथ संगीत पर हुई चर्चा को भी याद किया। पीएम ने कहा, “उन्होंने मुझसे संगीत के बारे में पूछा। मैंने उनसे कहा कि मेरे देश में सूर्योदय से पहले का संगीत अलग होता है और सूर्योदय के बाद का संगीत अलग होता है। मैंने उनसे कहा कि भारत में अलग-अलग तरह का संगीत होता है। पीएम ने कहा, “फिर मैंने कहा कि चाहे दुख की स्थिति हो या खुशी की, संगीत अलग-अलग तरह का होता है। उनकी इसमें बहुत रुचि थी।”