ऊना/सुशील पंडित: केंद्रीय सहकारी बैंक की वडूही शाखा द्वारा बुधवार को चुरूडू गांव में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से आयोजित किया गया।
शिविर में बैंक की ओर से सहायक शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा ने ग्रामीणों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों को डिजिटल लेन-देन, यूपीआई के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया।
इसके अतिरिक्त शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना तथा री-केवाईसी से संबंधित जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर बैंक कर्मचारी विजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बैंक योजनाओं के प्रति रुचि दिखाई।