पटियाला: सेना के कर्नल और उनके बेटे के साथ मारपीट के मामले मे पुलिस ने नई एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच के लिए एसआईटी भी बनाई गई है। जिसके बावजूद कर्नल और उसका परिवार धरने पर अपनी अन्य मांगो को लेकर धरने पर बैठा हुआ था।
जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने कर्नल के परिवार को सीएम पंजाब से मिलने का समय 31 मार्च को 12 बजे सीएम हाउस चण्डीगढ़ में तय होने का पत्र दिया। सीएम मान से मिलने का पत्र मिलने के बाद कर्नल परिवार ने धरने को मुल्तवी कर दिया है।
13 मार्च को पटियाला के राजिंदरा ढाबे पर पुलिस कर्मियों द्वारा भारतीय सेना के मौजूदा कर्नल व उनके बेटे को पीटने का मामला सामने आया था। इस मामले में कर्नल की पत्नी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में सेना के पूर्व अधिकारियों के साथ प्रेसवार्ता कर पंजाब पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।
हालांकि शुक्रवार को विपक्ष द्वारा यह मामला पंजाब विधानसभा में भी उठाया गया था। लेकिन पुलिस कार्रवाई से नाखुश पूर्व सेना अधिकारियों व कर्नल की पत्नी जसविंदर काैर और परिजनों द्वारा पटियाला डीसी ऑफिस के सामने मोर्चा लगाया दिया गया था।