ऊना/सुशील पंडित: जिला प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस नोट जारी करते हुऐ कहा कि धर्मशाला की घटना ने कांग्रेस सरकार के गिर चुके स्तर को फिर उजागर कर दिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का बयान कि “कांग्रेस की विचारधारा छात्रों तक पहुँचाई जाएगी”—यह सिर्फ़ नासमझी नहीं, बल्कि प्रदेश की पूरी शिक्षा व्यवस्था की हत्या है।कांग्रेस सरकार ने साफ़ कर दिया है कि अब वह बच्चों की किताबों, स्कूलों और संस्थाओं पर कब्ज़ा करके उन्हें पार्टी का प्रचारक बनाना चाहती है।
विनय शर्मा ने कहा यह हिमाचल है—कांग्रेस की वैचारिक कैद नहीं। हमारे बच्चे किसी पार्टी की संपत्ति नहीं हैं। हमारे स्कूल कांग्रेस का प्रचार मंच नहीं बनने दिए जाएंगे। ऊना में कांग्रेस नेताओं की शह पर अपराध, नशा, अवैध खनन सब कुछ सिर उठाए खड़ा है, लेकिन कांग्रेस सरकार पढ़ाई में वैचारिक जहर घोल रही है और दूसरी तरफ ऊना को अपराधों के दलदल में धकेल रही है।
यह सच्चाई ऊना की हर सड़क, हर बाज़ार और हर गांव में दिखाई दे रही है अवैध खनन दिनदहाड़े, मशीनों की आवाज़ के साथ चल रहा है। नशे का व्यापार कांग्रेस शासन में चरम पर पहुँच चुका है। गन कल्चर बढ़ रहा है, गोलियां चल रही हैं, और प्रशासन सिर झुकाकर खड़ा है। असामाजिक तत्व कांग्रेस की सियासी छतरी के नीचे दहाड़ रहे हैं। ऊना की जनता जानती है
“कांग्रेस नेताओं के संरक्षण बिना यह सब संभव नहीं।” विनय शर्मा ने कहा यह कैसी सरकार है जो बच्चों के स्कूलों में विचारधारा घुसा रही है और बाहर अपराधियों को खुली लाइसेंस दे रही है? कांग्रेस को जवाब देना ही होगा क्या यही ‘विचारधारा’ पढ़ाई जाएगी?
अवैध खनन की विचारधारा?नशे को बढ़ावा देने की विचारधारा?कानून को पैरों तले रौंदने की विचारधारा?गुंडागर्दी को संगठित करने की विचारधारा? कांग्रेस सरकार हिमाचल को वैचारिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर बर्बाद करने पर तुली है कांग्रेस न शिक्षा बचा पा रही है, न कानून। न बच्चों का भविष्य सुरक्षित है, न ऊना की सड़कों की हालत।
स्कूलों में वैचारिक प्रदूषण सड़कों पर अपराधियों का आतंक यही है कांग्रेस शासन का असली चेहरा। विनय ने कहा कि भाजपा न बच्चों पर विचारधारा का हमला होने देंगे न ऊना को अपराधियों के हवाले होने देंगे। यह लड़ाई सड़कों पर भी लड़ी जाएगी और सदन में भी। कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले—पीछे नहीं हटेंगे विनय ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को तुरंत बर्खास्त किया जाए। ऊना में कांग्रेस के संरक्षण में चल रही सभी अवैध गतिविधियों पर निर्णायक कार्रवाई हो। शिक्षा मंत्रालय में कांग्रेस विचारधारा का दखल तुरन्त बंद हो।
कांग्रेस सुन ले यदि उन्होंने यह राजनीति नहीं रोकी, तो भाजपा हिमाचल के हर जिले में, हर स्कूल के बाहर, हर मंच पर इसका खुलकर विरोध करेगी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का राजनीतिक प्रयोग नहीं है। ऊना किसी अपराधी गिरोह की जागीर नहीं है और हमारे बच्चे कांग्रेस की विचारधारा के गुलाम नहीं बनेंगे।