कपूरथलाः माघी के पवित्र दिन पर पंजाब भर के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में भक्तों का आना जारी है। इसी के तहत सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में भी सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज की पवित्र तपस्थली गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में भक्त पूरी श्रद्धा के साथ दरबार में मत्था टेक रहे हैं। रस्मों के अनुसार, भक्तों ने स्नान किया और उस पवित्र भूमि पर माथा टेका, जहां श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने 14 साल, 9 महीने और 13 दिन तक अकाल पुरख की गहरी बंदगी की थी।
इस पवित्र अवसर पर भक्तों ने गुरबानी कीर्तन सुनते हुए मानवता, शांति और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के अलावा, भक्तों ने ऐतिहासिक भोरा साहिब जाकर भी गुरु के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि दी। गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी और सेवकों ने आने वाले भक्तों के लिए पूरे इंतजाम किए, जबकि लंगर हॉल में गुरु का लंगर परोसा गया। माघी के इस पवित्र दिन पर सुल्तानपुर लोधी का धार्मिक माहौल पूरी तरह से आस्था, भक्ति और ध्यान से भर गया।