जम्मू-कश्मीर: शहर में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में माता वैष्णो देवी यात्रा पर भी अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। श्राइन बोर्ड ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है कि फिलहाल श्रद्धालुओं को कटरा में ही रोका जा रहा है। अगले कुछ घंटों तक यात्रा फिर से शुरु होने का अभी कोई समय तय नहीं हुआ है। यात्रा पर रोक लगाने के साथ-साथ पर्ची काउंटर भी बंद कर दिया है ताकि नए यात्रियों को यात्रा के लिए एंट्री न मिल पाए।
प्रशासन की मानें तो भारी बारिश के कारण रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। इससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा होगा। मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी तेज बारिश की चेतावनी दे डाली है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में लगातार बारिश होती जा रही है। ऐसे में इसके चलते काफी नुकसान भी हुआ है। कई लोगों की जान चली गई है। सड़कें जलमग्न हो गई है और कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
यात्रियों की सुरक्षा देखते हुए प्रशासन ने कटरा बाजार में घूमने तक भी मनाही कर दी है। अधिकारियों का यह कहना है कि तेज बारिश औऱ भूस्खलन के खतरे को देखते हुए यात्रियों को खुले में निकलने देना बहुत बड़ा जोखिम भरा काम है। इसके अलावा जो श्रद्धालु पहले से ही यात्रा पर निकल गए हैं उन्हें भी जल्द से जल्द कटरा में वापिस लौटने की अपील की जा रही है। इसके लिए लगातार लाउडस्पीकरों पर भी अनाउंसमेंट की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो।