ऊना/ सुशील पंडित : भारतीय समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक, राष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक विकास से समाहित सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से स्थापित भारतीय मूल की अग्रणी समाज-सेवी संस्था भारत विकास परिषद द्वारा अपने 62वें स्थापना दिवस पर कारगिल युद्ध में अपनी मातृभूमि भारत देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने पर ऊना के वीर सपूत अमर शहीद कैप्टन अमोल कालिया को शौर्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया। देहली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रभावशाली कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान शिरकत करने पहुँचे केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह सम्मान कैप्टन अमोल कालिया के माता-पिता उषा कालिया व सतपाल कालिया को भावपूर्ण झुककर प्रणाम करते हुए सौंपा।
इस क्षण पर अपनी मातृभूमि भारत देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद कैप्टन अमोल कालिया के सम्मान में सभागार में उपस्थित सैंकड़ों लोगों ने खड़े होकर तालियों से उनके माता-पिता का अभिवादन किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन, राष्ट्रीय चेयरमैन (संपर्क एवं ग्रामीण स्वास्थ्य) व भारतीय प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व निदेशक कर्नल सिंह, उत्तर-2 क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनीत गर्ग, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण इं. केके सूद व परिषद की नंगल शाखा की पूर्व अध्यक्षा रेनू सूद साथ भारत विकास परिषद के अन्य अनेकों राष्ट्रीय, प्रांतीय व शाखा स्तर के दायित्वधारी एवं देहली-एनसीआर के समाज के सैंकड़ो प्रबुद्ध एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।