नई दिल्ली : देर रात को कोटला रोड पर स्थित रामलीला मैदान के काठ बाजार में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में आग ने 100 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिले समेत आसपास के कई जिलों से दमकल बुला ली और आग पर काबू पर शुरू कर दिया। काठ बाजार में आग लगने की वजह से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद क्षेत्र के कोटला उत्तर क्षेत्र के काठ बाजार में 200 से अधिक दुकानें मौजूद हैं। शनिवार की देर रात करीब 3:30 बजे काठ बाजार में स्थित रामद्वारा के पास दुकानों में आग लग गई।

धीरे-धीरे यह आग पूरे बाजार में फैल गई और इस आग ने सैकड़ों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि दुकानों के पास मौजूद ट्रांसफार्मर में से चिंगारी निकली थी और इसी चिंगारी की वजह से दुकानों में आग लग गई। सुबह का समय था ऐसे में अधिकतर दुकानदार और मजदूर सो रहे थे। जब उन्हें आग लगने की जानकारी हुई तो दुकानदार और मजदूरों में भगदड़ मच गई। सभी दुकानदार अपनी दुकान से सामान निकालने में जुट गए। लेकिन आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में पूरा सामान आग की चपेट में आ गया। काठ बाजार में लगी आग के बाद काफी देर तक बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई।
मौके पर पहुंचे एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि करीब 4:30 बजे आग की सूचना आई थी। जिसके बाद चार थानों का फोर्स और सीओ सिटी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। आग बुझाने के लिए जनपद की आठ फायर ब्रिगेड और मैनपुरी की 2 फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई। इसके बाद आगरा, मथुरा और एटा की फायर ब्रिगेड भी बुला ली गई। लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। सुबह करीब 6:30 बजे तक आग पूरी तरह से बुझा दी गई थी। आग में किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है की लकड़ी की टाल में आग लगी थी और वहां से यह आग पूरे बाजार में फैल गई। आग लगने के क्या कारण है इसके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।