रियासीः देश भर में भारी बारिश हो रही है। वहीं पहाड़ों में बारिश के कारण लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे है। देर रात जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लैंडस्लाइड होने की घटना सामने आई है। जहां पहाड़ों से पत्थर गिरने के मामले में रामनगर के एसडीएम राजेंद्र राणा और उनके 6 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस घटना में परिवार के अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय वह कार से अपने पैतृक गांव पठिया जा रहे थे। कार में वहीं एक बड़े भूस्खलन में उनकी बोलेरो गाड़ी चपेट में आ गई।
घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रियासी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। साल 2011 बैच के अधिकारी राणा रामनगर एसडीएम के पद पर तैनात थे। इससे पहले पूर्वी लद्दाख में सेना के वाहन पर चट्टान से पत्थर गिरने से दो सैन्यकर्मी मारे गए थे। इस घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एसडीएम के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘रियासी के धर्मारी में हुए भूस्खलन की घटना से अत्यंत दुखी हूं, जिसमें हमने एक अधिकारी, राजिंदर सिंह, जेकेएएस 2011, एसडीएम रामनगर और उनके बेटे को खो दिया है। यह त्रासदी हृदय विदारक है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस घटना में घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों।’ रियासी जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गोपाल दत्त ने कहा, ‘घटना की सूचना मिलते ही हमने दो एम्बुलेंस मौके पर भेजीं। 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में हमने एक युवा अधिकारी खो दिया है।’